मिरर मीडिया:एमएस धोनी ने इंटरनेशनल करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया हैl धोनी के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैंl जैसे ही यह खबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगी वो भी हैरान रह गए। सीएम सोरेन ने माही के लिए रांची में फेयरवेल मैच की मांग करते हुए कहा कि देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं है।
वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सबके चहेते झारखण्ड का लाल माही को नीली जर्सी पहने अब नहीं देख पायेंगेl लेकिन देशवासियों का दिल अभी भरा नहींl मुख्यमंत्री ने कहा मैं मानता हूँ, हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच रांची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बनेl मुख्यमंत्री ने बीसीसीआई से अपील की है कि, माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाए, जिसकी मेजबानी पूरा झारखंड करेगा। कई फैन्स ट्वीट पर रिएक्शन दे रहे हैं और साथ ही अपना समर्थन भी कमेंट कर दे रहे हैंl
बता दें कि, धोनी अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला थाl आखिरी मैच में धोनी अर्धशतक जमाने के बाद रन आउट हुए थेl शनिवार को एक इंस्टाग्राम संदेश के माध्यम से महेन्द्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी और सबका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर समझेंlबता दें, इस समय धोनी चेन्नई में हैं जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का कैंप लगा हुआ है शुक्रवार को धोनी अपने शहर रांची से चेन्नई के लिए रवाना हुए थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 अगस्त से एम चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया है। धोनी के अन्य साथी खिलाड़ी भी वहां पहुंचे हैं। उनके प्रशंसकों को आीपीएल 2020 का बेसब्री से इंतजार है। इस बार आईपीएल 2020 यूएई में खेला जाएगाl 19 सितंबर से आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होने वाला है l