DHANBAD – गुरु नानक जयंती पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हेंड्स के द्वारा 30 नवंबर को महारक्त दान शिविर आयोजित किया जायेगा।

0

धनबाद : गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हेंड्स के द्वारा धनबाद हीरक रोड मेमको मोड़ स्थित नेहरू बाल एकेडमी स्कूल परिसर में ब्लड डोनेट कैंप 30 नवंबर 2020 को महा रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। रक्तदान जीवनदान है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है।इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है।रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। जो किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है. *इसलिए सभी स्वस्थ पुरुषों और महिलाओं से अपील है। “*ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हेंड्स*” *के ब्लड डोनेट कैंप में आकर महादान करें:@yoursajid1*

*गौतम कुमार मंडल*गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हेंड्स के द्वारा धनबाद हीरक रोड मेमको मोड़ स्थित नेहरू बाल एकेडमी स्कूल परिसर में ब्लड डोनेट कैंप 30 नवंबर 2020 को महा रक्तदान शिविर में भाग लेकर अपना योगदान दें।🙏
संस्थापक सह अध्यक्ष।

*ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स*
*धनबाद झारखंड*

*9155993377*
*9835993377*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here