मिरर मीडिया: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग पूरी हो चुकी है और मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि, आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगाl भारत सरकार ने भी बीसीसीआई को मजूंरी दे दी हैl
बता दें कि, आईपीएल 2020 के इस सीजन में 10 डबल हेडर्स मुकाबले खेल जाएंगेl शाम के मुकाबले शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगेl फैंस की एंट्री पर अधिकारी ने कहा कि इस पर यूएई बोर्ड के विचार से इन बातों पर ध्यान रखा जा सकता हैl इसके अलावा BCCI ने साफ किया है कि, महिलाओं का IPL भी खेला जाएगाlआईपीएल के दौरान जितना भी चाहे कोविड रिप्लेसमेंट मिलेगा फ्रैंचाइज़ी टीमों कोl चीनी स्पांसरो को फिलहाल के लिए टूर्नामेंट के साथ ही रखा गया हैl टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगाl वहीँ IPL फाइनल 10 नवंबर को कराया जाएगाl