MIRROR MEDIA : चीन से सीमा विवाद के बाद चीनी एप्स पर बैन के बाद भारत में चीनी सामान का बहिष्कार किया गया साथ ही कई टेंडर भी रद्द किये गएl वहीँ चीन का पूरे देश में विरोध होने के कारण बीसीसीआई ने वीवो से आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप वापस ले ली है। इधर सूत्रों कि माने तो बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद आगामी इंडियन प्रीमियर लीग IPL के लिए स्पॉन्सरशिप हासिल करने के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही है। आईपीएल 2020, 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है।
[su_note note_color=”#131310″ text_color=”#97f956″ radius=”5″]कंपनी ने अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है-तिजारावाला[/su_note]
[su_dropcap]इस[/su_dropcap] परिप्रेक्ष्य में पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हम आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बोली में भाग लेने पर विचार कर रहे हैं। यह वोकल फॉर लोकल और एक भारतीय ब्रांड को वैश्विक बनाने के लिए एकदम सही प्लेटफॉर्म है। हम इस पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, तिजारावाला ने यह कहा कि कंपनी ने अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। तिजारावाला के मुताबिक बीसीसीआई ने सोमवार को बोली के लिए निर्देश जारी किए और 14 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।