मिरर मीडिया: कोरोना काल में किसानों की मदद के लिए भारतीय रेलवे ने नई पहल की है। जिसकी शुरुआत कल यानी शुक्रवार से होने जा रही है। दरअसल मध्य रेलवे किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सप्ताहिक किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन 7 अगस्त से 30 अगस्त तक देवलाली (महाराष्ट्र) और दानापुर (बिहार) के बीच चलाने जा रहा है, जिससे सब्जियां, फल इत्यादि चीजें समय पर उपभोक्ताओं तक आसानी से पहुंच सकेंगी। जिससे किसानों को मदद मिलेगी। इस ट्रेन के भाड़े के रूप में P स्केल पर सामान्य ट्रेन के पार्सल टैरिफ के अनुसार शुल्क लिया जाएगा।
इस ट्रेन को नासिक रोड, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छोकी, पं। दीनदयाल उपाध्याय नगर और बक्सर पर स्टॉपेज दिए गए हैं। अगर किसानों की मांग रही तो गाड़ी के ठहराव को बढ़ाया भी जा सकता हैl देवलाली से ट्रेन कल सुबह 11 बजे चलेगी। इसी तरह ट्रेन अपने रिवर्स ट्रिप में दानापुर से रविवार को चलेगी और अगले दिन सोमवार को देवलाली पहुंचेगी। किसान रेल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल हरी झंडी दिखाएंगे।
रेलवे द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, यह ट्रेन 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक कदम है। भारतीय रेलवे का लक्ष्य किसान रेल के शुभारंभ के साथ किसानों की आय को दोगुना करने में मदद करना है।बता दें कि, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पीपीपी मॉडल के जरिए किसान रेल शुरू करने का प्रस्ताव रखा था। किसान रेल में रेफ्रिजरेटेड कोच लगे होंगे। इसे रेलवे ने 17 टन की क्षमता के साथ नए डिजाइन के रूप में निर्मित करवाया है। इसे रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में बनाया गया है।