मिरर मीडिया:एमपी में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन सभी दल तैयारियों में जुट गई है। 27 सीटों पर उपचुनाव के लिए बीएसपी ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार ग्वालियर-चंबल संभाग के क्षेत्रों के लिए हैं। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ ही ये लोग चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे। ये ग्वालियर-चंबल इलाके की वो सीट हैं जहां बसपा का अच्छा खासा प्रभाव हैl
दरअसल, उपचुनाव से पहले ही बीएसपी ने ऐलान कर दिया है कि वह सभी 27 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। एमपी बीएसपी के अध्यक्ष रामाकांत पिप्पल ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। अभी उन्होंने ग्वालियर, भिंड, मुरैना और शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग में बीएसपी का अपना वर्चस्व है।
उपचुनाव के लिए अभी बीजेपी और कांग्रेस ने भले ही अपने प्रत्याशियों के नाम तय नहीं किए होंl लेकिन बीएसपी तो इस मामले में बाज़ी मार ले गयीl उसने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया हैl बहुजन समाजवादी पार्टी ने ग्वालियर चंबल संभाग की 8 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कीl बसपा प्रमुख मायावती ने सभी 27 सीटों पर उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया हैl इसी के तहत बीएसपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी हैlमध्य प्रदेश के 18 जिलों की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में से बीएसपी का ग्वालियर चंबल संभाग की सीटों पर खासा प्रभाव हैl ऐसे में बीएसपी के उम्मीदवारों का नाम ऐलान करने पर बीजेपी और कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैंl लेकिन यह तय है इस बार बसपा प्रमुख मायावती, बीजेपी और कांग्रेस से समझौता किए बिना सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में हैंl