मिरर मीडिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन कियाl इस सेंटर को महात्मा गांधी को समर्पित किया गया हैl पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र की सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल, 2017 को गांधीजी के चम्पारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थीl वहीँ इस केंद्र में स्थित सभागार में भावी पीढ़ियों को स्वच्छ भारत मिशन की सफल यात्रा से रूबरू कराया जाएगाl आरएसके पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और केंद्र का अवलोकन कियाlराजघाट के पास स्थित आरएसके के सभागार में दिल्ली के स्कूली छात्रों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक हैl देश की आजादी में आज की तारीख 8 अगस्त का बहुत बड़ा योगदान हैl क्योंकि आज ही के दिन, 1942 में गांधी जी की अगुवाई में आजादी के लिए एक विराट जनांदोलन शुरू हुआ था, जहाँ अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगा थाl हम लोग अभियान चला रहे हैं, गंदगी भारत छोड़ोl
उन्होंने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक दिवस पर, राजघाट के समीप, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का लोकार्पण अपने आप में बहुत प्रासंगिक हैl ये केंद्र, बापू के स्वच्छाताग्रह के प्रति 130 करोड़ भारतीयों की श्रद्धांजलि हैl उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में स्वच्छता पर बहुत ध्यान दिया जाता हैl इस क्षेत्र में स्वच्छता की परंपरा हैl इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे खुशी है कि, कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए हम सभी, यहां मौजूद बच्चे सहित सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और मास्क पहन रहे हैंl उन्होंने कहा कि ये करते समय दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, इस नियम को ना भूलें और सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने के नियम का सख्ती से पालन करना हैlबता दें कि, अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा, पिछले साल देश के सभी गांवों ने अपने आप को खुले में शौच मुक्त घोषित किया थाl इस सफलता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे स्वच्छता चैंपियन बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाले हैंl उन्होंने कहा मुझे संतोष है, गांधी जी की प्रेरणा से बीते वर्षों में देश के कोने-कोने में लाखों-लाख स्वच्छाग्रहियों ने स्वच्छ भारत अभियान को अपने जीवन का लक्ष्य बना दिया हैl यही कारण है कि, 60 महीने में करीब-करीब 60 करोड़ भारतीय शौचालय की सुविधा से जुड़ गएl