Ranchi:18 अगस्त को आयोजित किए गए रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव की रिपोर्ट जारी

0

मिरर मीडिया रांची:मंगलवार, दिनांक- 18 अगस्त को रांची जिलान्तर्गत चलाये गए रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव की रिपोर्ट रांची एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

*नेगेटिव रिपोर्ट रांची एनआईसी पर अपडेट*

*इस लिंक पर क्लिक कर देखें अपनी रिपोर्ट https://ranchi.nic.in/notice/rapid-antigen-test-camp-18-08-2020/*

कोई भी व्यक्ति जिन्होंने रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव के दिन अपना सैंपल कोविड 19 की जांच हेतु जमा करवाया था, वो अपनी रिपोर्ट रांची एनआईसी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

गौरतलब है कि उपायुक्त रांची छवि रंजन के निदेशानुसार रांची जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 केन्द्रों पर टीमों ने सैंपल कलेक्शन का कार्य किया था।पूरे जिला में कुल 10101 सैंपल कलेक्ट किए गए थे। जिनमें 248 मरीजों की जांच पॉजिटिव पाई गई थी जबकि 9853 की रिपोर्ट नेगेटिव थी।ध्यान हो, ऐसे लोग जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी पहचान/नाम सार्वजनिक नहीं करने के मद्देनजर, किसी भी पॉजिटिव रिपोर्ट को अपडेट नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here