Sadak 2: इस दिन रिलीज होगी आलिया भट्ट की फिल्‍म, नये पोस्‍टर में दिखे संजय दत्‍त और आदित्‍य

0
मिरर मीडिया: आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर हैl नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया हैl आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी भी दी हैl
वहीँ इस पोस्टर में संजय दत्त के साथ आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर गिटार और बैग लिए सड़क पर चलते नजर आ रहे हैंl लेकिन पोस्टर काफी शानदार हैl सड़क 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म में जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद भी नजर आएंगेl यह पोस्‍टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl हालांकि यह तीनों किस सफर पर निकले हैं यह तो फिल्‍म रिलीज होने के बाद ही पता चल पायेगाl
सड़क 2 के निर्देशक महेश भट्ट हैंl ‘सड़क 2’ को साउथ के कई जगहों खासकर ऊटी में शूट किया गया हैl यह फिल्म 1991 की फिल्म का सीक्वल है जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थेl आपको बता दें कि सड़क 2 महेश भट्ट के निर्देशन में बनी है तो ऐसे में यह फिल्म पूरी भट्ट कैंप के लिए काफी खास हैl क्योंकि काफी लंबे समय के बाद महेश भट्ट इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी  करने जा रहे हैंlआलिया भट्ट ने शेयर किया Sadak-2 का ...सड़क 2 के पोस्टर को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, सड़क 2 प्यार की राह, 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगीl इस फिल्म में लीड रोल में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगेl यह फिल्म विशेष फिल्म के प्रोडक्शन के अंदर बनी हैl जिसे मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया हैl साथ ही फॉक्स स्टार स्टूडियो इसकी को पार्टनर हैl इस फिल्म से महेश की 21 साल बाद परदे पर बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे हैंl उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म ‘कारतूस’ थी जो 1999 में रिलीज हुई थीl सड़क’ को भी महेश भट्ट ने ही डायरेक्ट किया थाl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here