SBI की नई सेवा से कैश निकालने की नो झंझट -सिर्फ करें एक व्हाट्सऐप और एटीएम मशीन आएगी आपके घर तक

0

[su_box title=”SBI की नई सेवा से कैश निकालने की नो झंझट -सिर्फ करें एक व्हाट्सऐप और एटीएम मशीन आएगी आपके घर के सामने” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : अपनी सुविधाओं को और भी बेहतर बनाते हुए SBI ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी हैl दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा की शुरुआत की हैl अब आप सिर्फ एक व्हाट्सऐप (WhatsApp) मैसेज की मदद से एटीएम मशीन अपने घर बुला सकते हैंl लिहाजा अब आपको कैश लेने के लिए एटीएम मशीन तक जाने की जरूरत पड़ेगी, बल्कि खुद एटीएम मशीन पैसा देने आपके घर तक आएगीl

इसे भी पढ़े…

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

[su_box title=”आपकी मांग पर, एटीएम आपके द्वार पर’ SBI ने कि सेवा की शुरुआत” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]
गौरतलब है कि SBI द्वारा अपने ग्राहकों के लिए शुरू की गई इस सेवा के मुताबिक SBI ने मोबाइल एटीएम मशीनों को घर-घर ले जाने का फैसला किया हैl इसके लिए एसबीआई ने ‘आपकी मांग पर, एटीएम आपके द्वार पर’ सेवा की शुरुआत की हैl बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि आप सिर्फ हमें एक व्हाट्सऐप कीजिए और हम एटीएम मशीन आपके घर के सामने लेकर आ जाएंगेl ग्राहकों से कहा गया है कि आप मोबाइल एटीएम घर बुलाने के लिए बैंक को फोन भी कर सकते हैंl एसबीआई ने इस नई सेवा की शुरुआत लखनऊ में शुरू कर दी हैl

 

इसे भी पढ़े…

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_operator=”NOT IN” offset=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

[su_box title=”मिनिमम बैलेंस और एसएमएस चार्जेज को भी SBI ने नहीं लेने का किया फैसला” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]
इतना ही नहीं SBI ने आपने ग्राहकों को एक और बड़ा तोहफा भी दिया हैl जिसमें एसबीआई मिनिमम बैलेंस और एसएमएस चार्जेज ग्राहकों से नहीं लेने का फैसला किया हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक ने अब ये शुल्क माफ कर दिया हैl हाल ही में SBI ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी हैl लिहाजा इस फैसले से करीब एसबीआई के 44 करोड़ से अधिक बचत खाताधारकों ये सुविधा मिल पाएगीl

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here