WhatsApp ला रहा है खास फीचर-अब जान पाएंगे की फॉरवर्ड मैसेज फेक है या नहीं

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : WhatsApp अपने यूजर्स की जरूरतों और सुरक्षा के अनुसार हमेशा से रहा हैl इसी कड़ी में फिर एक नए फीचर्स को व्हाट्सऐप ला रहा है जिसके जरिए आप फॉरवर्ड मैसेज की वास्तविकता के बारे में जान पाएंगेl लिहाजा अब इसके माध्यम से कहे तो गलत जानकारियों को साझा करने पर लगाम लगेगाl

[su_box title=”जानिए कैसे काम करेगा ये नया फीचर” style=”glass” box_color=”#121211″ title_color=”#4ffaf0″ radius=”0″][/su_box]

व्हाट्सऐप के इस खास फीचर के जरिए कई बार फॉरवर्ड किए गए मैसेज के पास दिए मैग्निफाइंग ग्लास आइकन पर टैप कर ब्राउजर पर पहुंच जाएंगे जहां मैसेज अपलोड किया गया हैl इसके बाद आप वेब रिजल्ट के जरिए मैसेज की वास्तविकता की जांच कर पाएंगे कि ये मैसेज सही है या फेक हैl इसमें यूजर्स को ऐसे आर्टिकल्स भी मिल सकते हैं, जिनमें फॉरवर्ड किए गए मैसेज को फेक बताया गया होगाl यानि यूजर्स को ये जानने का मौका मिलेगा कि उनके पास जो मैसेज आया है वो फेक है या नहींl

[su_box title=”अभी नहीं है भारत में ये फीचर” style=”glass” box_color=”#121211″ title_color=”#4ffaf0″ radius=”0″][/su_box]

यह फीचर ऐंड्रॉयड, iOS के साथ ही वॉट्सऐप वेब के लिए भी उपलब्ध है फ़िलहाल ये फीचर भारत में नहीं है पर जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता हैl इस फीचर को फिलहाल ब्राजील, इटली, आयरलैंड, मेक्सिको, स्पेन, यूके और अमेरिका में लॉन्च किया गया हैl इसके लिए यूजर्स को ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगाl

इसे भी पढ़े….

[su_posts posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here