[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”24px 23px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर WHO के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने फिर से बड़ा बयान दिया हैl इस सन्दर्भ में उन्होंने चेताया कि वैक्सीन की मजबूत दावेदारी के बावजूद कोविड-19 का प्रभावकारी इलाज का रास्ता अभी दूर हैl वहीँ दुनिया की स्थिति अभी सामान्य होने में काफी वक्त लगेगाl उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ कुछ वैक्सीन के नतीजे उम्मीद के मुताबिक मिले हैं लेकिन शायद कोविड-19 के प्रभावी इलाज की मंजिल तक नहीं पहुंचा जा सकताl
[su_box title=”ब्राजील और भारत जैसे देशों में ट्रांसमिशन रेट ज्यादा” style=”glass” box_color=”#7ef30b” title_color=”#0f0c0c” radius=”0″][/su_box]
WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस और आपातकालीन प्रमुख माइक रायन ने दुनिया की सरकारों पर जोर दिया कि उन्हें सख्त कदम उठाने होंगेl मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोना और जरूरत पड़ने पर टेस्ट कराने के उन्होंने उपाए सुझाएl रायन ने ब्राजील और भारत जैसे देशों में ट्रांसमिशन रेट ज्यादा है और उन्हें बड़ी जंग के लिए तैयार रहना चाहिएl अभी इससे बाहर निकलने का रास्ता लंबा है और इसमें प्रतिबद्धता की जरूरत हैl टेड्रोस ने कोविड-19 पीड़ित महिलाओं से ब्रेस्ट फीडिंग कराने की अपील कीl उन्होंने कहा कि इससे संक्रमण के खतरे को कम करने में मदद मिलती हैl
[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”icon: book” less_icon=”icon: hand-o-up”]प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि बहुत सारी वैक्सीन इस वक्त तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में हैं और हम उम्मीद कर रहे हैं कि लोगों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए बन जाएंगीl मगर इसके बावजूद इस वक्त कोरोना का कोई रामबाण इलाज नहीं है और शायद कभी होगा भी नहींl WHO ने बताया कि अभी हालात सामान्य होने में और वक्त लग सकता हैl[/su_expand]